Papa par Shayari |Father’s Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021

इस आर्टिकल में जानें Fathers Day Shayari 2021, Father Shayari, Father Par Shayari, Father Ke Liye Shayari , Father Wishes Shayari, Father Day Shayari 2021. अपने पिता के बर्थडे पर उनके लिए शायरी ढून्ढ रहे है तो आप एकदम सही जगह आये हैं। Hindineeti पर पढ़ें Papa par Shayari के 50 से ज्यादा status और quotes.

papa ji par shayari

Papa par Shayari Status

नसीब वाले हे जिनके सर पर
पिता का हाथ होता हे
जिद्द भी पूरी होती हे
जब पिता का साथ होता हे

Papa par Shayari in Hindi

हर दुःख हर दर्द को वो हंस कर झेल जाता है,
बच्चों पर मुसीबत आती है तो पिता मौत से भी खेल जाता है।

papa par shayari in hindi

Mummy papa par shayari

इस दुनिया में बेमतलब सी वो ही
हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद ही
पापा ही पहली पहचान है।

यह भी पढ़ें: माँ के लिए स्टेटस – Maa Status in Hindi 

Maa papa par shayari

आशीर्वचन आपका नित ही पथ प्रशस्त है करता
जीवन के इस नंदनवन में ढेरों खुशियाँ भरता।

papa par best shayari

Mami papa par shayari

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको।

Papa mummy ki anniversary par shayari

लोग तो कह कर मुखर जाते है लेकिन मेरे पापा तो
बिना बोले ही बहुत कुछ कर जाते है..Love you papa

papa par shayari status

Papa ke birthday par shayari

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

Papa beti par shayari

“मुझे रख दिया छाँव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में।”

papa par emotional shayari

Maa aur papa par shayari

पापा मिले तो मिला प्यारा
मेरे पापा मेरा संसार
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
के मेरे पापा को मिले खुशिया अपार।

Papa par shayari hindi mai

“मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।”

papa par shayari hindi mai

Papa par best shayari

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं

Papa par shayari download

जब जब मुझको सताती है कोई चिंता,
तब तब सिर पर हाथ रखतें हैं पिता,
जब माँ बन जाती है सारा संसार,
तब पिता बन जाते हैं वह निरंकार,
भले ही दिखता नहीं उनका प्यार,
लेकिन खड़े रहतें हैं अपनी संतान के लिए वह सदाबहार।

Papa ke happy birthday par shayari

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है

papa par shayari in hindi images

Papa ji par shayari

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ,
आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी,
बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!!

Mummy papa par shayari image

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

Maa papa par shayari in hindi

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy Fathers Day

papa par shayari status download

Papa par shayari in hindi images

जिंदगी की हर राह लगती है आसान,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो।

Papa par do line ki shayari

जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती,
तब पापा की याद है मुझे बहुत आती,
फिर याद आती है पापा की कही बात,
कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।

मेरे पापा ने ही बनाई मेरी पहचान,
इनसे ही मिला मुझे एक खास नाम,
हर मुश्किल में साथ हमेशा पापा रहे,
इसलिए मेरे पापा ही हैं मेरी पहचान।

Papa par shayari status

यह दुनिया पैसो से चलती है
लेकिन कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसे कमाएं जा राहा था वो थे पापा।

खुशियों से भरा हर पल होता है
जब जिंदगी में आपका साथ होता है..
विश्वास है, मिलेगी कामयाबी हमें
पापा सर पर जब आपका हाथ होता है..

यह भी पढ़ें: 100+ Friendship Day Hindi Wishes | फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari, Status & Quotes 2021

Happy Birthday Wishes in Hindi: जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

Papa par emotional shayari

हर राह को जिंदगी की
आसान उन्होंने ही बनाया..
दुख हमारे खुद लेकर
पापा ने हरदम हमें हंसाया..

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

papa par shayari sharechat

Papa par shayari sharechat

नहीं समझ पा रहा कैसे करूं तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो अहमियत
बता सके आपकी

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था,
पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती..!!

Papa par shayari image download

जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को
जिसने हर पल साथ निभाया है
हैप्पी फादर्स डे पापा

Papa ke janamdin par shayari

माता-पिता के पास रहने के दो फायदे हैं,
एक आप कभी बड़े नहीं होते
दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते।

Papa par shayari status download

वो जमीं मेरे वो ही आसमान हैं,
वो मेरे खुदा वो ही भगवान है,
कही उसे छोड़ के उन्हें मैं क्यों जाऊं,
मेरे पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको अपने पिताजी को विश करने के लिए बहुत सुंदर सुंदर अच्छी शायरियां मिल गई होंगी। अगर आप भी अपने पिताजी को फादर्स डे पर गिफ्ट के साथ शायरी मैं अपने प्यार का इजहार करेंगे उनको बहुत पसंद आएगा।

हमारी वेबसाइट हिंदी नीति पर और भी बहुत प्रकार की शायरियां हैं जैसे की स्माइल शायरी, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

अन्य पढ़ें:

One thought on “Papa par Shayari |Father’s Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021

Comments are closed.