100+ Friendship Day Hindi Wishes | फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari, Status & Quotes 2021
दोस्तों अगर आप फ्रेंडशिप डे के ऊपर शायरी, स्टेटस या कोर्ट्स ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. इस आर्टिकल में आपको Happy friendship day Shayari, Happy friendship day shayari hindi, Shayari On Friendship Day, फ्रेंडशिप डे शायरी और बहुत से Friendship day shayari in hindi with images मिलेंगी।
फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) हर साल अगस्त के पहले रविवार (Sunday) को मनाया जाता है. हम सबकी जिंदगी में दोस्तों का बहुत अधिक महत्व होता है. इस दिन हम लोग अपने दोस्तों के साथ Enjoy करते हैं, पार्टी करते हैं तथा घूमने जाते हैं. आजकल सभी लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) तथा अन्य मैसेज (Message) के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं.
Table of Contents
Friendship day Quotes in Hindi
“बर्थडे के दिन क्या गिफ्ट दू तुम्हे,
नयी गर्लफ्रेंड ढूंढ के देता हु तुम्हे,
पर कभी भूल ना जाना मुझे,
अपनी दोस्ती की कसम है तुम्हें”.
Friendship Shayari with Images
“सबसे भागा, इस दर्द से दोस्ती कर लिया मैंने,
ठुकराता हुआ किरदारों में, दर्द को अपना लिया मैंने।।
Happy friendship day Shayari hindi
तू बता और क्या मैं मंगू
मेरे रब से भला
दुआ काबुल हो गयी मेरी
दोस्त ,जब से तू मुझे मिला
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
क्यूं ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त,
क्यूं ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता,
क्यूं फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त !!
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जाएंगे,
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जाएंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जाएंगे !!
जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते.
Happy Friendship Day
फ्रेंडशिप डे शायरी
यादों के सहारे दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती,
एक बार पुकारो तो आए दोस्तों,
क्यों की दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.
Shayari on friendship day in hindi
दिल के सभी हलात मुझे
कहने दो बहते हैं आशकी
तो बहने दो बेवफाई
शामिल ना करो दोस्ती की
रहो में कम से कम
दोस्ती को तो दोस्ती रहने दो।
Friendship day Hindi SMS
होठो पे दोस्ती के फसने नहीं आते,
साहिल पे समुंदर के खज़ाने नहीं आते,
ले लो दोस्तो के साथ आज ही जिंदगी के मजे,
फिर लौट के दोस्तो के जमाने नहीं आते।
मिलते हैं अच्छे दोस्त सिर्फ खुशनसीबो को,
मेरी किस्मत से जलना छोड़ दो,
अगर तमन्ना हो मिलने को मेरे दोस्त से तो,
बस अपनी नज़र आने की तरफ मोड दो।
नज़र मिलाकर हम से नज़र मत चुरा लेना,
दोस्त बना कर हमें दुश्मन मत बना लेना,
माना की दूर है आप,
इसी बात को बनाना बनार भुला मत देना दोस्त।
Hindi Messages On Friendship Day
तेरा लेहजा तेरी बातें,
अच्छी लगती हैं,
तेरी सोचन,
तेरी यादों,
अच्छी लगती हैं,
तू दे अब इल्ज़म या दे अपनी चाहत अब तेरी सारी सोगतेन,
अच्छी लगती हैं,
जिस दिन से दोस्त,
बने हो तुम,
हम दिन से हम,
“अपनी सांसें अच्छी लगती हैं”
सेहमी सी निगहों में हम ख्वाब जग देंगे,
सूनी सी राहों में हम फूल बिचा देंगे,
हमारे संग दोस्ती कर के तो देखिये,
आपका हर गम हम भुला देंगे।
यह भी पढ़ें: Smile Shayari in Hindi | Shayari on Smile | स्माइल शायरी
फ्रेंडशिप डे शायरी
लफ्ज आप दो गीत हम बनाएंगे,
रास्ता आप ढूंडो मंजिल हम दिलाएंगे,
खुश आप रहो हसी हम लेंगे,
दोस्त आप बनाएं दोस्ती हम करेंगे।
दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड जाएंगे,
आंख में इंतजार की लकीर छोड जाएंगे,
याद रखना धोंडते रहेंगे हम,
दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ देंगे।
एसएमएस करेंगे हम एक दूजे को बारी बारी,
हम लगती ह ये रसम बड़ी प्यारी,
ये एसएमएस मिलते हैं एक एसएमएस भेजा देना,
क्यों हमें पसंद नहीं दोस्ती में उधारी।
Shayari Hindi for Friend
जिस्के पास कुछ नहीं होती दुनिया उस पर हस्ती है,
जिस्के पास सब कुछ होता एच दुनिया उपयोग जलती है,
मेरे पास तो सिर्फ आप की दोस्ती है,
जिस पाने को दुनिया तरास्ती है।
ज़िकर हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद को सबसे खुदनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बैंकर चला आया।
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का कहीं ऐसा भी है,
दोस्त तो कहीं एच जहां में मेरे,
पर तू प्यारा भी है खास भी है।
इश्क में कभी कयामत नहीं होती,
कयामत में कभी चाहत नहीं होती,
मुझसे बचे रहना मेरे दोस्त,
मेरी दोस्ती में जमात नहीं होती।
Happy friendship day hindi status
“दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई” रूल” नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई “स्कूल” नहीं होता है”
“दोस्ती की “हवा” लगने दो मुझे,
किसी का “अच्छा” दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी “दर्द” ही मिला,
अब दोस्ती का “फ़र्ज़ अदा” करने दो मुझे”
कभी अनकही बातो की अदा है दोस्ती,
कभी गम की दवा है दोस्ती,
कमी है पूजने वालों की,
वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती।
फ्रेंडशिप डे पर Funny Messages हिंदी में
मुमकिन नहीं है इस दोस्ती में तुम्हें भुला पाना,
मुमकिन नहीं तुम्हारे दिल से मिटा पाना,
तुम एक बेश्किमती तोहफा हो दोस्ती का।
मुमकिन नहीं है इस तोहफे की कीमत चुका पाना,
कैसे नज़रे होते अगर सितारे ना होते,
लहर भी भक्ति अगर किनारे नहीं होते,
कहा जाके कार्ति ये जिंदगी फरियाद,
अगर आप दोस्त हमारे न होते।
Happy friendship day my friend
भूला कर वो दोस्तो को कहां जाएंगे,
एक वो दिन भी आएगा जब हम उन याद आएंगे,
सच हमें दिन उनको इतना तड़पेंगे,
की हमें भूल जाने पर वह बहुत पछताएंगे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
हसी ने लबो पे थिरकना छोड़ दिया,
ख्वाबो ने सपनों में आना छोड़ दिया,
नहीं आती अब तो हिचकी भी,
शायद आपने भी हमें याद करना छोड़ दिया
रिश्तों में प्यार की मीठा रहे,
एक न मिले वाला एहसास रहे,
कहने को तो छोटी सी बात है जिंदगी,
लंबी जो जाए अगर आपकी दोस्ती साथ रहे।
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
हम आशा करते हैं की आपको अपने प्यारे दोस्त के लिए Friendship Day Quotes और मैसेज मिल गए होंगे। और भी Shayari, Quotes और ज्ञान के लिए HindiNeeti पढ़ें।
Pingback: Smile Shayari in Hindi | Shayari on Smile | स्माइल शायरी - Hindi Neeti
Pingback: Chote Bacchon ke Kapde | 2-10 साल के बच्चों के कपड़े | बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन Boy और Girl 2021
Pingback: Papa par Shayari |Father's Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021
Pingback: जन्मदिन की बधाई सन्देश | Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari | जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी
Pingback: माँ के लिए स्टेटस | Maa Status in Hindi | माँ पर दो लाइन शायरी - Hindi Neeti