जन्मदिन की बधाई सन्देश | Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari | जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

दोस्तों हर इंसान का जन्मदिन साल में एक बार आता है। यह उसके लिए बेहद यादगार और सुखद दिन होता है। अगर आपको अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश, जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी भेजना चाहते हैं तो आगे पढ़ते जाइये। Hindineeti के इस आर्टिकल में हमने Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश, Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi के अनेकों शायरियां और सन्देश लिखें हैं।

बहुत बार हम अपने दिल की बातों को शब्दों में नहीं कह पाते तब आप अपने मित्रों या परिवारजनों को जन्मदिन शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इससे उनके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर आएगी।

बर्थडे शायरी
Janamdin ki hardik shubhkamnaye in hindi

जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो

बर्थडे शायरी

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह

जन्मदिन की बधाई सन्देश

जीवन का हर लम्हा हो रोशन
प्रेम से हो पल पल का पोषण
हर दिन हो आपका फन डे
इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे

100+ Friendship Day Hindi Wishes | फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari, Status & Quotes 2021

जन्मदिन की बधाई सन्देश

आसमान से रब बरसाये रहमत
आपके दुश्मनों की आ जाये शामत।
लेकर आपके जन्मदिन की दावत
करते हैं खुदा से यह इबादत।।

दुगनी मिले आपको दौलत
जीतनी हो आपको जरूरत
चौगनी मिले आपको शोहरत
जीतनी की हो आपने हसरत
“जन्मदिवस मुबारक”

janmdin ki badhai

Janmdin ki shayari

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हे मुबारक
आँखों में बसे आपके सपने मुबारक
ज़िन्दगी जो आपके लेकर आई है तमाम खुशियों की सौगात मुबारक
दिल की गहराइयों से आपको जन्मदिन मुबारक

मुझे आपका जन्मदिन आपके साथ एक और वर्ष साझा करने में खुशी हो रही है
मैं आपको बताना चाहता था कि आप मेरे लिए बहुत खास व्यक्ति हैं
और मुझे उम्मीद है कि हम हमेशा के लिए दोस्त हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
HAPPY BIRTHDAY

janamdin ki hardik shubhkamnaye in hindi

ना गिला करता हूँ,
ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ
Happy Birthday to you

अपने माता और पिता के लिए शायरी:

Papa par Shayari |Father’s Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021

माँ के लिए स्टेटस | Maa Status in Hindi | माँ पर दो लाइन शायरी

Janamdin ki hardik shubhkamnaye in Hindi

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी
सारी ज़िंदगी देंगे खुशियां आपको
और वो खुशियां होंगी प्यारी प्यारी
जन्मदिन की शुभकामनाएं

janam din mubarak

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

शमा में अगर नूर न होता
तनहा दिल इतना मजबूर न होता
हम आपको खुद जन्मदिन मुबारक देने आते
यदि आपका आशियाना इतनी दूर न होता
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको
दिल देता है यही दुआ इस जन्मदिन पर आपको

सूरज रौशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने भी गाना गाया,
फूल ने भी हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा हैप्पी बर्थडे आया!

मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

खुद से प्यार करना सीखें: Self Love Quotes in Hindi | Self Love Status

बर्थडे शायरी 2 लाइन

यहीं दुआ है, आपके जन्मदिन पे हमारी,
कभी ख़तम न होगी यह दोस्ती हमारी,
पूरी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको,
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…😊
हैप्पी बर्थडे टू यू माय बेस्ट फ्रेंड!

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया मुझे,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया मुझे,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया मुझे,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन मुझे,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है,
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है.

Quotations On Birthday in Hindi

अपने पंख फैलाओ और अपनी आशाओं और सपनों के ऊपर चढ़ो।
मेरा मानना है कि यह आपके लिए एक और शानदार और विजयी वर्ष है।
जन्मदिन मुबारक हो और आप जो कुछ भी करते हैं उसमें आपको सफलता मिल सकती है।

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे

happy birthday wishes in hindi shayari

जन्मदिन की बधाई सन्देश

रिफ़तें और बुलंदी भी तुझ पे नाज़ करे
तेरी यह उम्र खुदा और भी दराज़ करे
हसीं चेहरे की ताबिंद्गी मुबारक हो
तुझे यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो

सजती रहे खुशियों की महफ़िल ,
हर ख़ुशी सुहानी रहे ,
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहे ,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे

जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

हमारे बीच हमेशा चाचा के बीच प्रेम का अटूट रिश्ता रहा है।
हमें अपने प्यार को दिखाने के लिए एक शब्द नहीं कहना है,
हमारे बीच एक आंतरिक बंधन है
जो हमें हमेशा एकजुट करता है।
मैं हमेशा अपने जीवन में आपका सम्मान करता हूं।
जन्मदिन मुबारक हो!

जन्मदिन की शुभकामनाएं
Janamdin ki shubhkamnaye

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
Happy Birthday

अगर आप अपनी माँ के लिए जन्मदिन सन्देश खोज रहे हैं तो आगे पढ़िए। माँ का हमारे जीवन में सबसे ऊंचा स्थान होता है। वह तो जगत की जननी है। माँ को जन्मदिन पर बधाई सन्देश देकर आप उनके चेहरे पर एक सुन्दर मुस्कान जरूर देखना चाहते होंगे।

अपना प्यार दुनिया में सभी दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्रेम करती हैं
वो और कोई नही माँ हैं
हैप्पी बर्थ डे माँ !

जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया।
हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को
मुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भी
आप के लिए उतना ही सम्मान है।
आप मेरे लिए बेशकीमती हो।
मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो।
दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए
खुशियों का खजाना लेकर आए।
Happy Birthday Mother

janmdin ki badhai
Happy birthday wishes in hindi shayari

आशा करते हैं आपको जन्मदिन के कई सारे बधाई सन्देश मिल गए होंगे। अन्य पढ़ें:

2 thoughts on “जन्मदिन की बधाई सन्देश | Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari | जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

Comments are closed.