माँ के लिए स्टेटस | Maa Status in Hindi | माँ पर दो लाइन शायरी
दोस्तों माँ का हम सब के जीवन में सबसे बड़ा रोल होता है। वो ही हमारी जननी है वो ही हमारी पहली गुरु। अगर आप अपनी माँ के लिए स्टेटस या माँ पर दो लाइन शायरी ढूंढ रहे हैं तो पढ़ते जाईये। इस आर्टिकल में हमने Maa Status in Hindi, Maa ke liye status, माँ पर दो लाइन शायरी जैसे अनेकों शायरियां और Quotes शेयर किए हैं।
कहा जाता है कि नारी ईश्वर की सबसे सुंदर कृति है। यह कहना भी उतना ही सही है कि मां ईश्वर की सबसे उल्लेखनीय और अनुपम रचना है। किसी भी रूप में ईश्वर की रचना की उत्पत्ति एक माँ के लिए हुई है। मां के बिना इस धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है।
Table of Contents
Miss you maa quotes in Hindi
“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।
Maa Quotes
“घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।”
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
Happy mother’s day images
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है, नाजाने “माँ” ने कौनसी ऊँगली पकड़ कर
Maa ke liye do line
माँ का दिल प्यार का ताना बाना है
नहीं…शायद वो प्यार का एक समंदर
है…!नहीं…वो उससे भी बढकर है
!है ना ?
हैप्पी मदर्स डे
हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
हैप्पी मदर्स डे
यह भी जरूर पढ़ें: Papa par Shayari |Father’s Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021
माँ पर स्टेटस
बिना बताए तुम मेरे दिल की सुन लेती हो
ये राहों से कांटे माँ तुम कैसे चुन लेती हो
मैं जरा सा रुंठू तुम मनाने आ जाती हो
एक तुम ही तो हो माँ जो मुझे बिना वजह चाहती हो”
माँ के लिए स्टेटस
मम्मी मेरी प्यारी है
सारे जग से न्यारी है
हंसती है तो लगती है
खिली फूल की क्यारी है
ममता की वो मूरत है
सुंदर उसकी सूरत है
और किसी को हो न हो
उसको मेरी जरुरत है
माँ पर स्टेटस
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
तूने जनम दिया मुझे
मुझे जीना सिखाया है
ममता के अंचल में तेरे
प्यार ही प्यार समाया है
जीवन की इस कड़ी धुप में
माँ तू प्यार का ठंडा साया है
दुनिया के हर दर्द सह के भी
हर दर्द से मुझे उभरा है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
उंगली मेरी थाम के तूने
मुझे चलना सिखाया है
जब-जब लडखडा के गिरा में
तूने मुझे सम्हला है
प्यार से फुक के मेरी चोट पे
गोद में लेकर मरहम लगाया
आशुं मेरे तब पौंच के तूने
मेरी पीठ को प्यार से थपथ्प्याया है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
नटखट सी मेरी उस उम्र में
पापा की हर डाट से मुझे बचाया है
नीद मुझे जब नहीं आती है
लोरी गा कर सुलाया है
पापा की डाट से जब गुस्सा हुई तो
गुडिया देकर रिन्झाया है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
जब जरुरत थी मुझे दोस्त की
तूने हाथ बढाया है
हर बुरी नज़र हर बुरी संगत से
हमेशा मुझे बचाया है
संस्कार तूने सारे देकर मुझे
लोगो में गुणवान बनाया है
हर बात सुनी ध्यान से मेरी
हर मुसीबत से मुझे निकला है
माँ मेरी प्यारी माँ
समुंदर के इन तुफानो में
लहरों से लड़ना सिखया है
जब भी डरा जीवन की मुस्किलो से
माँ तूने धानधस बन्ध्या है
हिम्मत मुझे देके तूने
माँ हर फ़र्ज़ निभाया है
माँ देवी का दूसरा रूप है
तेरे चरणों में स्वर्ग समाया है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
Mother status in hindi
बच्चो को खिलाकर जब
सुला देती है माँ तब जाकर
थोडा सा सुकून पाती है माँ
प्यार कहते है किसे और
ममता क्या चीज है कोई
उन बच्चो से पूछो जिनकी गुजर
जाती है माँ चाहे खुशियों में
हम माँ को भूल जाये
जब मुसीबत सर पर आती है
तो माँ ही याद आती है माँ!
Maa quotes in hindi
माँ वोह है जो हमको एहसास दिलाती है की हम
कितने अच्छे है, हमसे अच्छा कोई नहीं है
माँ वो है जिसकी जिसकी खुशी हमारी खुशी से है
जिसका का दुःख हमारे दुःख से
माँ वो है जिसके बिना हम जि नहीं सकते
माँ सब कुछ है
Mother thought in hindi
माँ कहने को तो शब्द बहुत छोटा है पर इस शब्द की गहराई को कोई नाप
नहीं सकता है| हम दुनिया के लिए बेसक कुछ भी नहीं है पर हर इन्सान अपनी
माँ के लिए सब कुछ होता है एक औरत अपनी जिन्दगी अपने बच्चे अपने परिवार
के लिए समर्पित कर दे और बदले में प्यार के सिवा कुछ ना मांगे वो सिर्फ एक माँ
हो सकती है एक माँ का दिल ही इतना बड़ा हो सकता है
माँ के लिए दो शब्द
जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ ।
Happy Mother’s Day
Maa Whatsapp Status
जो इंसान इतनी प्रचंड गर्मी में कूलर का मुँह
अपनी तरफ से हटाकर तुम्हारी तरफ कर दे
उस इंसान को माँ कहते है!!
Mother quotes in hindi
आप को पता है प्रेम अँधा क्यों होता है
क्यकी आप के माता पिता आपका चेहरा
देखे बिना आपसे प्रेम करना सुरु कर दिए थे
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा
अपने दोस्तों को Friendship Day पर बधाई देना चाहते हैं तो यहाँ पढ़ें: 100+ Friendship Day Hindi Wishes | फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari, Status & Quotes 2021
Happy Birthday Wishes: जन्मदिन की बधाई सन्देश
माँ के लिए स्टेटस हिंदी में
एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
आपको इस जीवन में केवल एक माँ मिलती है … उसकी सराहना करें … उसे हमेशा प्यार करें … जैसे उसने आपसे प्यार किया है।
माँ फीलिंग स्टेटस
माँ, मैं शायद आपसे यह बात रोज नहीं कह सकता, लेकिन तुम नहीं जानती मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ!
I Love You Mom Status
मेरी प्यारी माँ..
मेरी सबसे प्यारी माँ, मॉम कहूँ या म्ममा..
तुम शरीर हो माँ और हम तो तेरी परछाइ,
उस ख़ुदा की हम पे नैमते, जो तू हम पर करे रहमते..
हमारे हँसने से रोने तक, हमारे जगने से सोने तक,
जिसकी हम पर दुहाईयाँ वो है मेरी सबसे प्यारी माँ…
मॉम कहूँ या मम्मा.. तुमने सुनाई बचपन में कितनी कहानियां ,
हमने तुम से सिर्फ की लड़ाईयां….,
माँफ कर दो माँ वो सारी बुराइयाँ
हमको तो पसंद है माँ तेरी अच्छाईयां ,
तुझसे से जुदा न रह पायंगे तुझसे जुदा न साँस लें पायंगे..
जैसे आसमान अधूरा चाँद के बिना वैसे हम अधूरे हैं तेरे बिना,
यही है माँ हमारी सच्चाईयां,
माँ तुझमे है हमारी खुदाईयां..
मॉम कहु या मम्मा..
माँ के लिए स्टेटस
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ..!!
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी..!!
सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है..!!
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ..!! हैप्पी मदर्स डे
Hindi status for maa
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं 😛
माँ कोट्स
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने….!!!
Maa quotes hindi
माँ के बाद बहन हमारी दूसरी अध्यापक होती है।
माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
Mom quotes in Hindi
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है
माँ रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई ❤️Maa❤️ देखी।
माँ के लिए स्टेटस
जन्नत का हर दिन दीदार किया था, गोद में
उठाकर जब ❤️ माँ ❤️ ने प्यार किया था।
वो बस ❤️माँ ही है जिनका प्यार
कभी खत्म ही नही होता
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमको अपनी प्यारी मां के लिए एक सुंदर सा स्टेटस मिल गया होगा. मां के प्यार और संघर्ष को किसी शब्द या शायरी में बयां नहीं किया जा सकता पर फिर भी आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को सुंदर सी कविता और शायरी जरूर सुना सकते हैं.
अन्य पढ़ें:
Pingback: Papa par Shayari |Father's Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021