Smile Shayari in Hindi | Shayari on Smile | स्माइल शायरी
क्या आप Smile Shayari in Hindi खोज रहे हैं ? अगर हाँ तो आप एकदम सही जगह आएं हैं। इस पेज पर आपको Smile के ऊपर Hindi में बहुत सारी Shayari मिलेगी। इन शायरी (Shayari) को पढ़ कर आपके चेहरे पर Smile ज़रूर आएगी। हमने यहाँ ढेरों Shayari on Smile लिखीं हैं जिसे पढ़ कर आपके और आपके अपनों के चेहरे पर स्माइल ज़रूर आ जाएगी।
इन Smile Shayari in Hindi को आप Facebook, Whatsapp Status पर बड़ी आसानी से अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
Table of Contents
Smile Shayari in Hindi
इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए 🌏ज़िन्दगी,
इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी…
चलने का ना सही,
हस्कर ☺️संभालने का हुनर तो आ ही गया😇😇।।।
Hindi Smile Shayari
उदास 😔होने को उम्र पड़ी है,
नजर उठाओ सामने 🌐 जिंदगी खड़ी है..
अपनी हसी ☺️को होटों 💋से न जाने दो,
तुम्हारी मुस्कुराहट 😊से मेरी जिंदगी जुड़ी है…।।🤗🤗
यह भी पढ़ें: फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari, Status & Quotes 2021
Shayari on Smile
हस्ते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है
Best Smile Shayari in Hindi
तेरी निगाहों के यूं ही कायल थे हम
क्या जरूरत थी आजमाने की
यूं ही बेहोश पड़े है तेरी राहों मैं
क्या जरूरत थी अलग से मुस्कुराने की
Shayari about Smile
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए
और भी खूबसूरत स्माइल शायरी पढ़ते जाइये आगे। हम स्माइल शायरी का बेस्ट कलेक्शन आपके सामने पेश कर रहे हैं। स्माइल के ऊपर शायरी पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
– अब्दुल हमीद अदम
मत मुस्कुराओ इतना के फूलों को ख़बर लग जाए
के करे वो तुम्हारी तारीफ़, और तुम्हें नज़र लग जाए
यूँ ना मुस्कुराया करो, लबों की शान काटी है
तुम्हारे होठ हिलते हैं, हमारी जान जाती है
मेरे चेहरे से मेरा दर्द ना पढ़ पाओगे
मेरी आदत है हर बात पे मुस्कुरा देना
Read More about Whatsapp status on smile in hindi
जिंदगी में सदा मुस्कुराते 😃 रहिए…
दिल ❤️ मिले न मिले हाथ 🤝 मिलाते रहिए,
कौन निभाता है अपना 💞 साथ यह ताउम्र..
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिए ।।। 😊
अन्य पढ़ें:
Pingback: 100+ Friendship Day Hindi Wishes | फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari, Status & Quotes 2021
Pingback: Papa par Shayari |Father's Day Shayari In Hindi | पापा पर शायरी 2021
Pingback: जन्मदिन की बधाई सन्देश | Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari | जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी